Rahe Janam Janam Ka Tera Mera Saath Sanware Lyrics || रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे लिरिक्स
किस्मत में मेरी लिख दे एक बार सांवरे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाये
औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाये
मुझे रोज सवेरे हो तेरा दीदार संवारे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
ना सोना चंडी मांगू, ना मांगू हीरे मोती
बस साथ रहे ये अपना तू रहे हमेशा साथी
अब हाथ में अपना लेले, मेरा हाथ सांवरे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
हर ग्यारस खाटू आउम, तेरे नए नए भजन सुनाऊ
करके दर्शन मैं तेरा, तेरे चरणों में खो जाऊ
भक्तों की पूरी करदे तू आस सांवरे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
ओ शीश के वरदानी, तेरी सच्ची अमर कहानी
जो तेरे दर पे आया, तूने बेड़ा पार लगाया
ओह खाटू वाले सांवरिया, तेरी जय हो सांवरे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बार सांवरे
रहे जन्म जन्म का तेरा मेरा साथ सांवरे