Salaam Un Shahido Ko Jo Kho Gaye || सलाम शहीदों को जो खो गए || देशभक्ति गीत लिरिक्स || Deshbhakti Geet Lyrics
सलाम शहीदों को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
वो थे लाड़ले अपनी माँओं के पाले,
मगर हो गए गोलियों के हवाले,
आजादी के बदले जवानी लुटा दी,
वतन के लिए जा की बाजी लगा दी,
हमारे थे अब देश के हो गए,
हमारे थे अब देश के हो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए,
सलाम शहीदो को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
हिन्दू व सिख या मुसलमान थे,
सलाम उनको जिनकी वो संतान थे,
सलाम उनको जो बात ये कह गए,
की बेटा गया है वतन तो रहे,
जुदा हो के हम से वो खो गए,
जुदा हो के हम से वो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए,
सलाम शहीदो को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
सलाम शहीदों को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।