Sun He Shiv Ke Lala Gauri Maiya Ke Dulare Lyrics || सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे लिरिक्स

0

सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी सुनो देव गणों के प्यारे ,
अपनी शरण में लेलो हम है इस दुनिया से हार ,

हम ने सुना है सब से पहले करे तुम्हारा जो वंदन,
काम सफल हो जाते उस के कट ते भव के बंधन
तुम से है विनती ये मेरी प्रभु रखलो ध्यान हमारा,
दीन हीन सब है गणनायक बस तेरे ही सहारे

सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे

तुम्हे मिला है शिव से ही वर मंगल तुम हो करते
अपने भगत जनों के गणपति विघन सभी तुम हरते,
बिन तेरी किरपा गणपति नही मेरा गुजारा,
दुनिया के ठुकराए हम सब आन पड़े तेरे द्वारे,

सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे

बुद्धिमान तुम जैसा देव कोई दुनिया में न पाया,
मात पिता को मान ये जग तुमने फेरा लगाया
तेरे द्वार से कोई भी देवा गया कभी नही खाली,
अपनी बुधि के बल पर तूने सब के काज सवारे,

सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *