Tere Charan Kamal Me Shyam Lipat Jaau Raj Banke || तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके

0

तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके,
लिपट जाऊं रज बनके लिपट जाऊं रज बनके।।

नित नित तेरा दर्शन पाऊं ,
हरसि हरसि के हरि गुण गाऊं…-2
मेरे नस नस बस जाओ श्याम, लिपट जाऊं रज बनके,
तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके….

छिन छिन तेरा सुमिरन होवे,
सब कुछ तुझपे अर्पण होवे…-2
सब दिन आठों याम, लिपट जाऊं रज बनके,
तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके….

श्याम सुन्दर से लगन है लागी,
प्रीति पुरानी मन में जागी….-2
अब आ गया तेरे धाम, लिपट जाऊं रज बनके,
तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊं रज बनके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *