Tere Dware Ka Nokar Bnaa Le Lyrics | तेरे द्वारे का नोकर बनाले श्याम लिरिक्स

0

सारी दुनिया से मुझको हटा ले
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

एह तू जो उठो गे तो चाय मिलेगी
असनान करो रोटी भी तयार मिलेगी
सब्जी किसकी बनाऊ बता दे,
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

कभी कभी खीर भी बनाया करुगा
मिसी फीकी तुमको खिलाया करू गा
ठंडी खाए या गर्म बता दे
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

अरे भगतो के घर तुम जाया करो गे
रुखी सुखो जो भी खाया करो गे
न्योता किस किस का मुझको बता दे
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

अरे कीर्तन से जब तुम आया करो गे
सोनी को आकर उठाया करो गे
कहा आसन तू मेरा बता दे
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *