Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics || ये सिद्धि विनायक है लिरिक्स
ये सिद्धि विनायक है घज रूप निराला है,
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
संकट में नैया हो देवा ने संभाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
शंकर जी ने स्वयम तुझको घज शीश लगाया है,
पहले पूजा तुम्हारा प्रथमेश बनाया है,
दुखो और कलेशो से तुम ने भगतो को निकाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है
माँ बाप के चरणों की तुमने परिकर्मा की,
तुम श्रेष्ठ हो बुधी में पद्वी ये हासिल की
अंधियारे जीवन में तुमने भरा उजाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
गोरा माँ के प्यारे हो शिव जी के दुलारे हो,
नंदी भंगी शिव घन तू सब के ही सहारे हो
पिताम्भर पेहने और ओड दुशाला है
भग विघ्नो को टाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है