Blood Donation Song | रक्तदान महादान | रक्तदान महादान पर कविता
रक्तदान सबसे बढ़कर दान है
जीवन में किया गया महादान है
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो
अगर पुण्य का काम करना है
हमें रक्तदान करना है
रक्तदान से जान बचाना है
पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाना है
रक्तदान का महत्व समझते चलो
दूसरों को स्वस्थ करते चलो
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो
रक्तदान का अभियान शुरू करो
औरों को भी रक्तदान कराने की योजना शुरू करो
रक्तदान करते चलो
खुशियों को झोली में समेटते चलो