Hamako Varadaan De Maata | हमको वरदान दे माता | संघ गीत। Rss Geet Hindi | Best Gangeet |

0

हमको वरदान दे माता , दे हमको वरदान।

हम भी पाये वैसी शक्ति , वैसी श्रद्धा वैसी भक्ति।

जैसी वीर शिवा को दी थी , अपना सेवक मान।

माता दे हमको वरदान , माता दे हमको वरदान। ।

स्वाभिमान हम भी वह पाये , वीर शिवा के समान।

मर जाए यदि कर फैलाये , जीजाबाई के समान।

माता दे हमको वरदान , माता दे हमको वरदान। ।

केवल तेरे हो हितकारी और न कोई वस्तु हो प्यारी।

नस – नस में छवि रहे तुम्हारी , यथा देह में प्राण।

माता दे हमको वरदान , माता दे हमको वरदान। ।

दुश्मन हमसे यो भय खाये , भूल के भी इस देश न आये।

यदि आये तो मुँह की खाये , ऐसे वीर प्रताप समान

माता दे हमको वरदान , माता दे हमको वरदान। ।

हमको वरदान दे माता , दे हमको वरदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *