Ye Morchadi Baba Ki Jab Ser Pe Lagti Lyrics || ये मोरछड़ी बाबा की जब सर पे लगती लिरिक्स

0

ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती

ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती

कोई संकट हो तो इसका
झाड़ा तुम लगवा लो
करती है करिश्मा भारी
चाहे तुम आज़मा लो

बाबा की मोरछड़ी में
सकलाई बड़ी रहती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती

ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती

मंदिर का ताला खोला य
मोरछड़ी ऐसी
सब दूर करे ये बाधा
हो चाहे भी जैसी

उसका ये भाग्य बदल दे
जिस पर है ये पड़ती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती

ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती

बाबा के संग खड़ी
इतरावे लहरावे
चोखानी बाद भागी ही
इसका झाड़ा पावे

भक्तों की बिगड़ी बातें
हर हाल में बनती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती

ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *