Aata Rahu Darbar Bholenath Bhajan Lyrics | आता रहूं दरबार भोलेनाथ भजन लिरिक्स

आता रहूं दरबार भोलेनाथ,
मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ ।
मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ,
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ ।।

मेरी सारी दौलत बाबा,
तेरे चरण की धूलि ।
तूने उस पल याद रखा जब,
सारी दुनिया भूली ।।

करना यही उपकार भोलेनाथ,
करना यही उपकार भोलेनाथ ।
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ ।।

अपने बने पराये सारे,
तूने साथ निभाया ।
धक्के खाए जग वालो से,
तूने हाथ फिराया ।।

यूँ ही फिराना हर बार भोलेनाथ,
यूँ ही फिराना हर बार भोलेनाथ ।
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ ।।

सर से लेकर पाँव तलक,
तेरा कर्जा है बाबा ।
सोच नहीं सकता था उससे,
दिया है तूने ज्यादा ।।

श्याम का तू ही संसार भोलेनाथ,
श्याम का तू ही संसार भोलेनाथ
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ ।।

आता रहूं दरबार भोलेनाथ,
मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ ।
मैं पाता रहूं तेरा प्यार भोलेनाथ,
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ ।।

Leave a Reply