आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते | Aaye Maiya Ki Navrate Ho Rahe Ghar Ghar Me Jagaraate

1

आए मैया के नवराते,
हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते,
रिझाते मैया को, रिझाए मैया को झूमते गाते,
गूंज रही भक्तो की, गूंज रही भक्तो की जय जयकार,
सजा है माता का, सजा है माता का दरबार,

बुलावा जब जब भवन से आए,
भेज के चिठियाँ मात बुलाए,
नंगे पाओं ओए नंगे पाओं चलके जाएँ,
भेंटे लेके ओए भेंटे लेके खड़े है द्वार,
मैया दर्शन दो, मैया दर्शन दो सिंह सवार…

माँ का कोई है पार ना पाया,
रूप धर कन्या का महामाया,
दुखड़ा भक्तो का मात मिटाया,
करे कन्याओ का जो सत्कार,
भवानी करती बेडा पार,

वैष्णो माँ की महिमा भारी,
हरेगी लख्खा चिंता सारी,
तारनहारी हारी माँ,
सरल चल चलिए ओय एक बार,
खुलेंगे खुशियों के, खुलेंगे खुशियों के फिर द्वार..

आए मैया के नवराते,
हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते…

1 thought on “आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में जगराते | Aaye Maiya Ki Navrate Ho Rahe Ghar Ghar Me Jagaraate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *