Ashtanga Hrdayam Ayurveda Granth Dr.Brahamanand Tripathi PDF downlaod in Hindi || अष्टांगहृदयम् आयुर्वेद ग्रंथ डॉ. ब्रहमानंद त्रिपाठी पीडीएफ डाउनलोड इन हिंदी

0

आयुर्वेदीय वाङ्मय का इतिहास ब्रह्मा, इन्द्र आदि देवों से सम्बन्धित होने के कारण अत्यन्त प्राचीन, गौरवास्पद एवं विस्तृत है।लोकोपकार की दष्टि से इस विस्तत आयर्वेद को बाद में आठ अंगों में विभक्त कर दिया गया। तब से इसे ‘अष्टांग आयुर्वेद’ कहा जाता है। इन अंगों का विभाजन उस समय के आयुर्वेदज्ञ महर्षियों ने किया। कालान्तर में कालचक्र के अव्याहत आघात से तथा अन्य अनेक कारणों से ये अंग खण्डित होने के साथ प्रायः लुप्त भी हो गये। शताब्दियों के पश्चात् ऋषिकल्प आयुर्वेदविद् विद्वानों ने आयुर्वेद के उन खण्डित अंगों की पुन: रचना की। खण्डित अंशों की पूर्ति युक्त उन संहिता ग्रन्थों को प्रतिसंस्कृत कहा जाने लगा, जैसे कि आचार्य दृढ़बल द्वारा प्रतिसंस्कृत चरकसंहिता। इसके अतिरिक्त प्राचीन खण्डित संहिताओं में भेड(ल)संहिता तथा काश्यपसंहिता के नाम भी उल्लेखनीय हैं।

The history of Ayurvedic Vaisan is very ancient, notified and detailed and detailed due to the relations of Brahma, Indra. Since then it is called ‘Ashtang Ayurveda’. Partition of these organs did the Ayurveda Maharshi of that time.

In the calendar, it was often lost with the trauma of the Kalachakra and for many other reasons. After the centuries, the Rishiksha Ayurvedist scholars reformed those skeptical organs of Ayurveda. Those Code of Grands to be called Respected Grands, such as Acharya Strongly Cultured Characters. Apart from this, the names of Bhad (L) Code and Kashapeshita are also remarkable in ancient Khatried Codes.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *