पौढ़ी तेरे दरबार की / Banu Paudi Tere Darbar Ki Lyrics
ये जन्म तो यूं ही गया
ये जन्म तो यूं ही गया
साँसे यूं ही बेकार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
उलझा रहा इस बार मैं
माया में इस संसार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
धुल तेरे चरणों की शायद
इसी बहाने पा लूं मैं
सुन सुन के तेरे जयकारे
सोये भाग जगा लूं मैं
विश्वास अटल है मेरा
पिघलेगा दिल माँ तेरा
विश्वास अटल है मेरा
पिघलेगा दिल माँ तेरा
सब पाप मेरे धो जायेगी
गंगा माँ तेरे प्यार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
इस पौढ़ी पे बैठेगा जब
दो पल माँ कोई भक्त तेरा
मुक्त दुखो से हो जाएगा
ये बेटा उस वक्त तेरा
पढ़ लेना अर्जी मेरी
आगे माँ मर्जी तेरी
पढ़ लेना अर्जी मेरी
आगे माँ मर्जी तेरी
दिल में ही रह ना जाए कहीं
हसरत तेरे दीदार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ
पौढ़ी अपने दरबार की
मैया शेरावाली
मैया जोतावाली
मैया मैहरवाली