Bharat Vibhajan Ke Gunahgaar By Ram Manohar Lohiya PDF In Hindi Free Download || भारत विभजन के गुनहगार राम मनोहर लोहिया द्वारा पीडीएफ हिंदी में मुफ्त डाउनलोड

0

भारत का विभाजन माउंटबेटन योजना के आधार पर निर्मित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम १९४७ के आधार पर किया गया। इस अधिनियम में काहा गया कि 15 अगस्त 1947 को भारत व पाकिस्तान अधिराज्य नामक दो स्वायत्त्योपनिवेश बना दिए जाएंगें और उनको ब्रिटिश सरकार सत्ता सौंप देगी।[1] स्वतंत्रता के साथ ही 14 अगस्त को पाकिस्तान अधिराज्य (बाद में जम्हूरिया ए पाकिस्तान) और 15 अगस्त को भारतीय संघ (बाद में भारत गणराज्य) की संस्थापना की गई। इस घटनाक्रम में मुख्यतः ब्रिटिश भारत के बंगाल प्रांत को पूर्वी पाकिस्तान और भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बाँट दिया गया और इसी तरह ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत को पश्चिमी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और भारत के पंजाब राज्य में बाँट दिया गया। इसी दौरान ब्रिटिश भारत में से सीलोन (अब श्रीलंका) और बर्मा (अब म्यांमार) को भी अलग किया गया, लेकिन इसे भारत के विभाजन में नहीं शामिल किया जाता है। इसी तरह 1971 में पाकिस्तान के विभाजन और बांग्लादेश की स्थापना को भी इस घटनाक्रम में नहीं गिना जाता है। (नेपाल और भूटान इस दौरान भी स्वतंत्र राज्य थे और इस बंटवारे से प्रभावित नहीं हुए।

India was partitioned on the basis of the Indian Independence Act 1947, based on the Mountbatten plan. This act said that on 15 August 1947, two autonomous dominions named India and Pakistan Dominions would be created and power would be handed over to them by the British Government. The Indian Union (later the Republic of India) was established. In this development, mainly the Bengal province of British India was divided into East Pakistan and the Indian state of West Bengal, and similarly, the Punjab province of British India was divided into the Punjab province of West Pakistan and the Punjab state of India. During this time Ceylon (now Sri Lanka) and Burma (now Myanmar) were also separated from British India, but it is not included in the partition of India. Similarly, the partition of Pakistan in 1971 and the establishment of Bangladesh are also not counted in this event. (Nepal and Bhutan were also independent states during this period and were not affected by this partition.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *