Chanda Jhake Tere Hi Sheesh Se Lyrics | चंदा झांके तेरे ही शीश से लिरिक्स
चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
गंगा बहती तेरी जटाओं से
सारे जग को नहलाये
ॐ नमः शिवाय
हूँ विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर जुग में
तब से आदि अंत है
धरती अम्बर क्या है तुझी में ही
तीनों लोक समाये
ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिवाय
हर हर महादेव शिवाय
जन्म जनम के पाप धुल जाए
ऐसी शक्ति है तेरी
किस्मत के ताले खुल जाए
करता भक्ति जो तेरी
नंदी पे होके सवार तू
आ कर दे सबका उद्धार तू
हर ले सारी बलाएं
काल आके फिर लौट जाए रे
मृतुन्जय जो गाये
ॐ नमः शिवाय
देवो के देव हो तुम त्रिदेवो में
जो महादेव कहलाये
ॐ नमः शिवाय
हूँ विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर जुग में
तब से आदि अंत है
चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
ॐ शंकराये नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ सदा शिवाय नमः
शिवा, शिवा, शिवा ॐ
ॐ त्रिलोकिसाय नमः
ॐ जटाधराय नमः
ॐ त्रिलोकमराय नमः
शिवा, शिवा, शिवा ॐ