Complete Mahabharat by Vedvyas (Hindi PDF Download), वेदव्यास द्वारा संपूर्ण महाभारत (हिंदी पीडीएफ डाउनलोड)

0

श्री नारायणं नमस्कृत्य नरं चैव नरोत्तमम्।
देवी सरस्वती व्यासं ततो जयमुदीरयेत् ॥

अन्तर्यामी नारायणस्वरूप भगवान् श्रीकृष्ण, उनके सखा नर-रख अर्जुन, उनकी लीला प्रकट करनेवाली भगवती सरस्वती और उसके वक्ता भगवान् व्यासको नमस्कार करके आसुरी सम्पत्तियोंका नाश करके अन्तःकरणपर विजय प्राप्त करानेवाले महाभारत ग्रन्थका पाठ करना चाहिये।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।
काॐ नमः पितामहाय। ॐ नमः प्रजापतिभ्यः।’
ॐ नमः कृष्णद्वैपायनाय । ॐ नमः सर्ववित्रविनायकेभ्यः।

लोमहर्षणके पुत्र उप्रश्रवा सूतवंशके श्रेष्ठ पौराणिक थे। एक बार जब नैमिषारण्य क्षेत्रमें कुलपति शौनक बारह वर्ष का सत्संग-सत्र कर रहे थे, तब उप्रश्रवा बड़ी विनयके साथ सुखसे बैठे हुए व्रतनिष्ठ ब्रह्मर्षियों के पास आये। जब नैमिषारण्यवासी तपस्वी ऋषियों ने देखा कि उप्रश्नवा हमारे आश्रममें आ गये है, तब उनसे चित्र-विचित्र कथा सुनने के लिये उन लोगोंने उने घेर लिया। उग्रश्रवाने हाथ जोड़कर सबको प्रणाम किया और सत्कार पाकर उनकी तपस्या के सम्बन्धमें कुशल-प्रश्न किये। सब ऋषि-मुनि अपने-अपने आसनपर विराजमान हो गये और उनके आज्ञानुसार वे भी अपने आसन पर बैठ गये। जब वे सुखपूर्वक बैठकर विश्राम कर चुके, तब किसी ऋषि ने कथा का प्रसंग प्रस्तुत करने के लिए उनसे यह प्रश्न किया – ‘सुतनन्दन ! आप कहाँ से आ रहे है? आपने अब तक का समय कहाँ व्यतीत किया ?……………

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *