Hume To Jo Bhi Diya Shyam Baba Ne Diya Lyrics || हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया लिरिक्स

0

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया।।

मेरी ये जिंदगी,
सरकार की अमानत है,
बदल जो जाऊ,
प्रभु से तो मुझपे लालत़ है,
हमेशा आपकी,
चौखट से मुसकुरा के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया।।

जहा में बाबा,
तुम्हारा कोई जवाब नही,
दयालु ऐसा,
दया का कोई हिसाब नही,
दयालु श्याम ने,
बिन बोले हमारा काम किया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया।।

निभाया अब तक,
आगे भी तुम निभा देना,
तेरी तोहीन है,
किसी ओर से भीक्षा लेना,
हमेशा द्वार से,
‘बनवारी’ झोली भर के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया।।

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *