Ik Din Wo Bhole Bhandari Bhajan Lyrics | एक दिन वो भोले भंडारी भजन लिरिक्स

0

एक दिन वो भोले भण्डारी ,
बन करके बृज नारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती भी मना के हारी ,
ना माने त्रिपुरारी ।
गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।।

पार्वती से बोले स्वामी,
मैं भी चलूंगा तेरे साथ में ।
राधा संग श्याम नाचे ,
मैं भी नाचूंगा तेरे साथ में ।।

रास रचेगा बृज में भारी ।
हमें दिखाओ प्यारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ओ मेरे भोले स्वामी ,
कैसे ले जाऊँ अपने साथ में ।
मोहन के सिवा वहाँ ,
कोई पुरूष न जाए रास में ।।

हँसी करेगी बृज की नारी ।
मानो बात हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

ऐसा बना दो मुझे ,
कोई ना जाने इस राज को ।
मैं हूँ सहेली तेरी ,
ऐसा बताना बृजराज को ।।

बना के जूड़ा पहन के साड़ी ।
चाल चले मतवाली ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

हँस के सती ने कहा ,
बलिहारी जाऊँ इस रूप पे ।
एक दिन तुम्हारे लिए ,
आए मुरारी इस रूप में ।।

मोहनी रूप बनाया मुरारी ।
अब है तुम्हारी बारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

देखा मोहन ने जब ,
समझ गये वो सारी बात रे ।
ऐसी बजाई बंशी ,
सुध बुध भूले भोले नाथ रे ।।

सिर से खिसक गई रे साड़ी ।
मुस्काए गिरधारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

दीन दयाल तेरा ,
तब से गोपेश्वर हुआ नाम रे ।
ओ भोले बाबा तेरा ,
वृन्दावन में बना धाम रे ।।

ताराचंद कहे त्रिपुरारी ।
रखियो लाज हमारी ।।

गोकुल में आ गये हैं ,
गोकुल में आ गये हैं ।
एक दिन वो भोले भण्डारी,
बन करके बृज नारी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *