Jab Gaay Nahi Hogi Gopal Kaha Honge Lyrics | जब गाय नही होगी गोपाल कहाँ होंगे भजन लिरिक्स

0

जब गाय नही होगी,
गोपाल कहाँ होंगे,
हम सब इस दुनिया मे,
खुशहाल कहाँ होंगे॥

गौ माँ ने सिँघो पर,
धरती ये धारी है,
भोले शिव शंकर की,
नन्दी पे सवारी है,
नन्दी के बिना भोले,
असवार कहाँ होंगे।
जब गाय नही होगी,
गोपाल कहाँ होंगे॥

गौ माता की महिमा,
क्या तुमको बतलाऊं,
नही शक्ति है मुझमें,
मे इसको लिख पाऊ,
जब माँ ही रहेगी ना,
तो लाल कहाँ होंगे,
जब गाय नहीं होगी,
गोपाल कहाँ होंगे॥

गऊ माता की सेवा से,
सब दुःख संताप हरे।
भव सागर वह तारे,
वैतरणी पार करे।
गऊ सेवा के बिन हम,
भव पार कहां होंगे,
जब गाय नही होगी,
गोपाल कहाँ होंगे॥

मेरे कृष्ण कन्हियाँ भी,
गऊ सेवा करते है।
गऊ सेवा करने से,
गोविन्द कहाते है।
जब गाय रहेंगी ना,
गोविन्द कहां होंगे॥
जब गाय नहीं होगी,
गोपाल कहाँ होंगे॥

सब वेद पुराण भी,
गऊ महिमा गाते है।
गऊ रक्षा करने को,
भगवान भी आते है।
गऊ वंश जहाँ होगा,
भगवान वहां होंगे ॥
जब गाय नहीं होगी,
गोपाल कहाँ होंगे॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *