Kab Hoga Tera Deedar Lyrics || कब होगा तेरा दीदार लिरिक्स
कब होगा तेरा दीदार,
कुछ तो बोलो सरकार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
किस बात पे रूठे हो,
आकर तो बताओ सही ।
तेरे बिन मनमोहन,
दिल मेरा ये लगता नहीं ।।
सुना तुझ बिन संसार,
रही अँखियाँ तुझे निहार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
आई जीवन की शाम,
तुम नहीं आए घनश्याम ।
पल पल मै घबराऊँ,
कैसे रखु दिल थाम ।।
बिखरा मेरा श्रृंगार,
मेरा बिलख रहा है प्यार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
मेरे दर्द भरे ये गीत,
तू सुनले मन के मीत ।
अब और ना तड़पाओ,
मै हारा तुम गए जीत ।।
ओ चित्र विचित्र के यार,
करने हमपे उपकार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।