Lalla Ki Sun Ke Mai Aayi Yashoda Maiya De Do Badhai Lyrics | लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो बधाई लिरिक्स

0

लल्ला की सुन के मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
कान्हा की सुनके मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लाला जनम सुन आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई,
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

टीका भी लूँगी मैया,
बिंदियां भी लूँगी,
रेशम की लूँगी रजाई,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

साड़ी भी लूँगी मैया,
लहँगा भी लूँगी,
धोती भी लूँगी मैया,
कुर्ता भी लूँगी,
पगडि की होगी चढ़ाई,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

हरवा भी लूँगी मैया,
चूड़ी भी लूँगी,
कंगना पे होगी चढ़ाई,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

चन्द्र सखी भज,
बाल कृष्ण छवि,
नित नित जाऊँ बलिहारी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

लल्ला की सुन के मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
कान्हा की सुनके मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लाला जनम सुन आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई,
दे दो बधाई मैया दे दो बधाई,
लल्ला की सुन के मैं आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *