Maa Se Milan Ka Shubh Din Aaya Lyrics || माँ से मिलन का शुभ दिन आया लिरिक्स
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।
माँ से मिलन की घडी आई ।।
माँ के अंचल में जनक है
सेवा में सुखसार है,
माँ के आशीर्वाद से मिटते
दुनिया के दुःख सार है ।
बिगड़ी बनाये भाग्य जगाये,
मैया की चरणों की परछाई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।
आजा माँ दो बाते करले
दिल की परते खोल दे,
और उसे जो कह नही पाए
एक दूजे से बोल दे ।
बस तुही जाने बस मैं है जानू
रिश्ते की अपने माँ गहराई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।
माँ तेरी ममता का साया
बच्चो पर दिन रात हो,
साहिल केसर पर जगदम्बे
हर दम तेरा हाथ हो ।
शुकर गुजा रू तन मन वारु
मांगे बिना हर ख़ुशी पाई
माँ से मिलन का शुभ दिन आया ।।