Mangal Murti Gauri Lala Lyrics || मंगल मूर्ति गौरी लाला लिरिक्स

0

मंगल मूर्ति विघ्न विनाशक,
प्रथमे पूजे जाये ।
पारवती के लाडले,
जो शंकर पूत कहाए ।।

शंकर पूत कहाए गजानन,
कितना सुन्दर नाम है प्यारा ।
गणपति और गणेश प्रभु जी,
गिरिजा नन्दन नाम तुम्हारा ।।

लडूवन का तुम भोग लगाओ,
मुसक आपका वाहन प्यारा ।
पारवती के लाडले,
मन में करो उजारा ।।

बोलो मंगल मूर्ति,
भगवान कीजय ।
बोलो गणपति,
गणेश महाराज कीजय ।।

जय हो जय हो ।।

मंगल मूर्ति मोर्या ।
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति मोर्या ।
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।।

सब सुख दाता गौरी लाला ।
जग के पलक गौरी लाला ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।

पार्वती की आँख के तारे ।
रिधि सिद्धि के प्राण प्यारे ।।

पार्वती की आँख के तारे ।
रिधि सिद्धि के प्राण प्यारे ।।

अंधियारे में करो उजाला,
अंधियारे में करो उजाला ।
मंगल मूर्ति गौरी लाला ओ ।।

मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।
मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।।

ज्ञान और बुद्धि के तुम दाता ।
भाग्य रेख के आप विधाता ।।

ज्ञान और बुद्धि के तुम दाता ।
भाग्य रेख के आप विधाता ।।

खोलो मेरे मन का ताला,
खोलो मेरे मन का ताला ।
मंगल मूर्ति गौरी लाला ओ ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।

मात पिता की पूजा किन्ही ।
सब को यही शिक्षा दिन्ही ।।

मात पिता की पूजा किन्ही ।
सब को यही शिक्षा दिन्ही ।।

पहली गुरु है मात तुम्हारी,
पहली गुरु है मात तुम्हारी ।
पिता तुम्हारा है रखवाला ।।

मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।
मंगल मूर्ति मोर्या,
गणपति बप्पा मोर्या ।।

मंगल मूर्ति गौरी लाला,
विघ्न विनाशक गौरी लाला ।
सब सुख दाता गौरी लाला,
जग के पलक गौरी लाला ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *