Mere Baba Ghane Dyaalu Hai Lyrics || मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स

मेरे बाबा घने दयालु है आज मांग के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले

तू सचे मन से मांगे गा वही तुझे मिल जावेगा
वो बाला जी के जैसा पावन धाम कही न पावेगा
वो बाबा का इक लड्डू चूरमा खा के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले

मने जय बाबा की जय बाबा की प्यारा लागे जय कार
जिस पे नजर मेरे बाला जी की आज तलक भी न हारा
उतम छोकर से भगत बाबा का हरा के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले

Leave a Reply