Meri Pehchan Meri Maa Lyrics || मेरी पहचान मेरी माँ लिरिक्स

मेरी पहचान मेरी माँ
बिगड़ी बनाती दुखड़े मिटाती
करती ठंडी छाँव
मेरी पहचान मेरी माँ

माँ तु दया कि देवी है माँ
करुणा माई कहलाती है माँ
जीवन नैया जब जब डोले
तुम्ही पार लगाती हो माँ

तुमसे मेरी पहचान
मेरी पहचान मेरी माँ

भगतो पे जब विपदा आती
शक्ति अजब दिखाती है माँ
लज्जा सबकी राखन वाली
तुमही लाज बचाती हो माँ

मेरी सांसो पे तेरा नाम
मेरी पहचान मेरी माँ

जिस जिस ने माँ तुमको ध्याया
उसको पार लगाया है माँ
आज रवि तेरी शरण में आके
तेरा ही गुण गाया है माँ

माँ तू वरदानी, मेरी माँ मेरी माँ
मेरी पहचान मेरी माँ

Leave a Reply