कल्याणकारी सदाशिव वंदना || गौरीवरम दुःखहरम् शिवही शुभमकरम अभ्यंतरम || Shiv Prathna Vandana
सत्यम शिवम सुंदरम गौरीवरम दुःखहरम् शिवही शुभमकरम अभ्यंतरम
सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी बिनती चित धरो कृपा हम पे करो
शम्भू कल्याणकारी सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी
चंदा सोहे जटाओमे जोजनदार गटाओमे चंद्रेश्वर नमस्ते चंद्रेश्वर नमस्ते
माथे अर्ध्चन्द्र बिराजे शोभा देख मन मथराजे खुली पलके आधी पूर्ण ध्यान समाधी
ऐसी साधना है न्यारी सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी
सर्प गले का हार किये गश्मासिदूप सिंगार किये नागेश्वर नमस्ते शोमेश्वर नमस्ते
जय शोमेश्वर जय नागेश्वर जय महाकाल ओमकारेश्वर ज्योतिरलिंग तुम्हारी देती है उजयारी
संग हिमाचल कुमारी सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी
हम ने तो केवल स्मरण किया माँगे बिना तुमने सब कुछ दिया नागेश्वर नमस्ते ज्ञानेश्वर नमस्ते
हम जो कलश भर जल देते तुम तो मोक्ष का फल देते भक्तो के लिए भोले दुष्टो के लिए भारी मधुवन भोले भंडारी सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी
ऐसीहो अनुपम तेजमई मनहो तुमसा कालजई कालेश्वर नमस्ते मालेश्वर नमस्ते
भगवन भवानी संग आओ आके ह्रदय में बस जाओ शिव में सब को देखे सब में शिव को देखे
ऐसी मति हो हमारी सदाशिव सदा हम सरणहे तुम्हारी