Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics || शिव शंकर बेडा पार करो भक्तो का उद्धार करो लिरिक्स

0

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो जय बोलो
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो

हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिटे मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी हैं
पर दाता तेरे पुजारी हैं

जय काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
हे महादेव हे उमापति
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन

हम पर भी दया दर्ष्टि करदो
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन

हमको अपने दर्शन देकर
मन के सपने साकार करो
है नील गगन में तु हि तू
वन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा है
तेरा हर और बसेरा है

हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव

हे वैरागि हे संन्यासी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी

हम भक्त जनों के जीवन पर
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि

मन पुष्प चढ़ाने आये हैं
ये भेट प्रभु स्वीकार करो
है जग मे पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा

जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
य काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी

सारे संसार में हे भगवन
तुझसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं

मुझसा कोई दीन नहीं जग में
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं

तुम सबकी बिगड़ी बनाते हो
मुझ पर भी दया एक बार करो
मैं बन के भिखारी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो

सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर

हम सब पापी संसारी है
पर दाता तेरे पुजारी है
है नील गगन में तु हि तू
वैन में उपवन में तु हि तू

कण कण में तेरा डेरा हैं
तेरा हर और बसेरा हैं
है जग में पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा

जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ

खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *