Shyam Bulaye Re Bhajan Lyrics || श्याम बुलाये रे भजन लिरिक्स
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
श्याम बुलाये रे,
मेरा घनश्याम बुलाये रे ।।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
आया है पावन ये महीना,
जन्माष्टमी आई है श्याम के रंग में रंग गए सब ।
भक्तो ने धूम मचाई है,
चलकर तू वृंदावन प्यारे श्याम के रंग में रँगले ।।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
सावला वो मुस्कान है मीठी बंसी मधुर बजाए रे,
छीके से माखन को चुराकर मस्त मगन हो जाये रे ।
माखन चोर वो मुरली वाला सबके मन को हर ले ।।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
गोपिन संग कभी रास रचाये कभी वो गइयाँ चराये रे,
सबको ऐसे प्यार करे सबको अपना वो बनाये रे ।
अपने प्यारे निज भगतो के सारे संकट हर ले ।।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
भक्त रे तू भी इस जीवन को श्याम हवाले कर दे रे,
राधे राधे जपकर तू भी चरणों में मस्तक धर ले रे ।
हो जाएगा पार ये बेड़ा श्याम भजन तू कर ले ।।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।
देख तू श्याम बुलाये रे ।।
श्याम बुलाये रे मेरा घनश्याम बुलाये रे ।
रे मनवा चल वृंदावन चलिये ।