Teri Bansi Pe Jau Balihar Rasiya Lyrics | तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया भजन लिरिक्स

0

तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया,
मैं तो नाचुँगि बीच बजार रसिया।।

ओढ़ के आई मैं तो लाल चुनारिया,
मटकी उठा के मैं तो बनी रे गुजरिया,
मैं तो कर आई सोलह श्रृंगार रसिया,
मैं तो नाचूंगी बीच बजार रसिया।।

तेरे लिये मैंने सब जग छोड़ा,
प्यारा सा रिश्ता मैंने तुझसे जोड़ा,
हो गया है तुमसे तो प्यार रसिया,
मैं तो नाचूंगी बीच बजार रसिया।।

तेरे पीछे मैं तो आई रे अकेली,
बड़े गोप की नयी नवेली,
आई हूँ करने मनोहार रसिया,
मैं तो नाचूंगी बीच बाज़ार रसिया।।

जब से लगी है तेरी लगनवा,
बिसर गयो मोहे घर आंगनवा,
मैं तो छोड़ आई सारा संसार रसिया,
मैं तो नाचूंगी बीच बाज़ार रसिया।।

तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया,
मैं तो नाचुँगि बीच बजार रसिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *