Teri Galiyon Ka Hu Aashiq Lyrics | तेरी गलियों का हूँ आशिक लिरिक्स

तेरी नजरो से ये मुझको ये जाम पीना है ।
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

तेरे बिना कोई दूसरा नही मेरा,
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा ।
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम ।
तू लहू है तू जान है तुही धडकन मेरी,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

दिया है दर्द जो तुमने तुही दवा देना,
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर ।
तुही दरिया तुही साहिल तूही सफीना है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है ।।

Leave a Reply