Tum Ruthe Raho Mohan Hum Tumhe Mana Lenge Lyrics | तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे लिरिक्स

0

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।
अहो मे असर होगा घर बेठे बुला लेंगे ।।

तुम कहते है मोहन हमें मधुवन प्यारा है ।
इक वार तो आ जाओ मघुवन ही बना देंगे ।।

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।।

तुम कहते हो मोहन हमें माखन प्यारा है ।
इक बार तो आ जाओ माखन ही खिला देंगे ।।

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।।

तुम कहते हो मोहन कहा बिठाओ गये ।
तो इस दिल मै आ जाओ पलकों पे बिठा देंगे ।।

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।।

तुम हमको ना चाहो इस की हमें परवाह नही ।
हम बात के पके है तुम्हे अपना बना लेंगे ।।

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।।

लगी आग जो सिहने में तेरी प्रेम जुदाई थी ।
हम प्रेम की धरा से लगी दिल की बुजा लेंगे ।।

तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *