Uche Pahada Wali Hai Maiya Lyrics || ऊँचेयां पहाड़ा वाली है मैया लिरिक्स
ऊँचेयां पहाड़ा वाली माँ,
ओ अम्बे रानी थोड़ी सी मेहर करदे ।
कितनी उम्मीदे लाया कितने ही सपने,
थोड़ी सी मेहर करदे ।।
ऊँचे पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे है मैया ।
ऊँचेयां पहाड़ा वाली माँ हो अम्बे रानी ।।
उंचिया पहाड़ा वाली माँ हो अम्बे रानी,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।
कितनी उम्मीदे लाया कितने ही सपने,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।।
यूँही नहीं आए हम मैया तेरे दर पे,
बनके के पुजारी तेरे नाम के ।
हमको बनाना है अपना नसीबा,
मेहरवाली पल्ला तेरा थाम के ।
लगे है कतार में खड़े है इंतजार में,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।।
ममता महान तेरी ऊँची ऊँची शान माँ,
दया का खजाना जरा खोल दे ।
चरणों में तेरे मैने शीश झुकाया,
कर दे इशारा कुछ बोल दे ।
पतझड़ जाए दुःख झड़ जाए,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।।
जाने जग सारा तुझे जग जननी,
भगतो का करे बेड़ा पार तू ।
भूल मेरी माफ़ कर जोतावाली माता,
मुझपे भी कर उपकार तू ।
भटकु जो राह से तो बाह मेरी थाम लेना,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।।
मन से पुकार के मैया को मना ले,
मैया है सरल बड़ी भाव से ।
तेरी तक़दीर के खोल देगी ताले,
मैया का नाम ले बड़े चाव से ।
इतना ही कहना पड़ेगा बड़े प्यार से,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।
उंचिया पहाड़ा वाली है मैया,
गूंजते जयकारे तेरे है मैया ।।
उंचिया पहाड़ा वाली माँ हो अम्बे रानी,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।
कितनी उम्मीदे लाया कितने ही सपने,
थोड़ी सी मैहर कर दे ।।