वीर शहीदों की कुर्वानी व्यर्थ न जाने देंगे हम।
अपनी इस पावन धरती पर आंच न आने देंगे हम।
आंच न आने देंगे हम। ।
दुनिया भर से प्यारा लगता हमको प्यारा देश हमारा।
इसकी रक्षा करेंगे हम सब , यही हमारा है अब नारा। ।
यही हमारा है नारा , वीर शहीदों की कुर्वानी …………
हमे नहीं डर तूफानों का रुकना नहीं जानते हम।
हमने बस बढ़ना सीखा है , बढ़ते रहते कदम – कदम। ।
बढ़ते रहते कदम – कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………
दुखियों का दुःख मिटा सके तो गीत ख़ुशी के गाएंगे।
हमको है विश्वास किसी दिन अपनी मंजिल पाएंगे।
अपनी मंजिल पाएंगे ,कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………
भगतसिंघ सुखदेव राजगुरु तीनो ही बलिदान हुए।
देश की खातिर मर मिटे वे , अमर शहीद जवान हुए। ।
अमर शहीद जवान हुए , कदम ,वीर शहीदों की कुर्वानी …………