Vivah Sex Aur Prem By Parmilaa Kapoor In Hindi PDF Free Download || विवाह सेक्स और प्रेम परमिला कपूर द्वारा हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड

0

संक्षिप्त विवरण और प्रविधि
समाज का लक्षण है गतिशीलता । गतिरोध से उसे बैर है । परिवर्तन उसका सार-तत्त्व है। वह कभी गतिहीन नहीं रहा, नहीं तो उसका अस्तित्व ही मिट चुका होता । परन्तु परिवर्तन का वेग और दिशा निरन्तर बदलती रही है। मूलतः प्राज की दुनिया पहले की तुलना में बड़ी तेजी से बदलती हुई दुनिया है और परिवर्तन सभी दिशाओं में हुमा है। हमारी दृष्टि के सामने नये क्षितिज उभरे हैं और मनुष्य के लिए नये कार्य-क्षेत्रों का विकास हुआ हैं । यह परिवर्तन मानव-जीवन के भौतिक और प्र-भौतिक दोनों ही क्षेत्रों में हुआ है। बदली हुई भौतिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक तथा धार्मिक गतिविधियां और लोगों की बदली हुई अमिवृत्तियाँ तथा मूल्य एक-दूसरे का कारण तथा परिणाम हैं । इस प्रकार अभिवृत्तियाँ-प्रच्छन्न व्यवहार और प्रत्यक्ष व्यवहार एक ही समय में एक-दूसरे पर प्रभाव डालते भी हैं और एकदूसरे से प्रभावित होते भी हैं। बदली हुई भौतिक-अभौतिक परिस्थिति में मनुष्य के दृष्टिकोण में परिवर्तन इसलिए होता है कि वह तनाव में कमी करके अपने मानसिक सन्तुलन को बनाये रखने की भावश्यकता अनुभव करता है। बदलते हुए समय और बदलती हुई दुनिया के परिवर्तनों तथा चुनौतियों का सामना करने के लिए उसे निरन्तर अपने को नयी परिस्थितियों के अनुसार ढालना पड़ता है। परिवर्तन प्राणी-मात्र का जीवन है, जिसके विना जीवन गतिहीन हो जायेगा और जो भी चीज़ गतिहीन होती है वह मर जाती है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) की प्रगति, जनव्यापी प्रसार के साधनों और परिवहन तथा संचार के तीव्रगामी साधनों ने सारी दुनिया को संकुचित करके एक बड़ी-सी सुगठित इकाई का रूप दे दिया है। इस प्रकार जब भी संसार के किसी भाग में कोई प्रौद्योगिक-वैज्ञानिक, सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक-धार्मिक.

Brief Description and Technique
The characteristic of society is mobility. He hates the standoff. Change is its essence. He has never been motionless, otherwise, his very existence would have disappeared. But the speed and direction of change are constantly changing. Basically, Praja’s world is a much faster-changing world than before and change has taken place in all directions. New horizons have emerged in front of our vision and new fields of work have been developed for human beings. This change has taken place in both the physical and non-material spheres of human life. Changing physical, social, political, economic, and religious activities and changed attitudes and values ​​of people are the cause and result of each other. Attitude-Disguised Behavior And the direct behaviors also influence and are influenced by each other at the same time. In the changed material-non-material situation, the attitude of man changes because he feels the need to maintain his mental balance by reducing stress. He has to constantly adapt himself to the new circumstances to face the changes and challenges of the changing times and the changing world. Change is the life of a living being, without which life will become motionless and everything that is motionless dies. The progress of science and technology means of mass dissemination, and rapid means of transport and communication have reduced the whole world into a large cohesive unit. Thus, whenever there is a techno-scientific, socio-cultural, politico-religious.

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *