देश के हीरो बने सोनू सूद ट्विटर पर अपने जवाब से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। यहाँ पढें उनके मजेदार जवाब।

0

भारत के नए कर्णधार बने सोनू सूद अब ट्विटर पर अपने जवाबों से दिल जीत रहे हैं।

“जिस व्यक्ति ने अपने अधिकांश फिल्मों में गुंडे का रोल किया है, वो असल जिंदगी में भारत के सबसे बड़े हीरो के रूप में उभर रहे हैं।” यह कहना था महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल का जो अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के व्यवस्था करने को लेकर उनकी तारीफ कर रहे थे। यहाँ तक कि भारत सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

सोनू सूद एक एक मजदूर को घर पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अबतक उन्होंने 12000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को सकुशल अपने घर तक पहुंचाया है। उनका कहना है कि जबतक आखिरी मजदूर अपने घर तक नहीं पहुंच जाता है, तबतक वह अपनी कोशिश जारी रखेंगे। यह तो तय है कि इनके पास बहुत बड़ा दिल है।

यदि आप इनके ट्विटर एकाउंट को देखेंगे तो आप पाएंगे कि बड़ी संख्या में लोग इनसे संपर्क कर घर पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। सोनू सूद भी लगभग प्रत्येक व्यक्ति को अपने ही अंदाज़ में जल्द घर पहुंचाने का आश्वासन देते हैं।

एक ट्विटर यूजर ने जब उनकी तुलना भगवान से की तो उन्होंने कहा कि भगवान तो सड़कों पर पैदल निकल चुके हैं। आम इंसान तो उन्हें घर पहुंचाने का काम कर रहा है।

एक ट्विटर यूजर ने जब उनके लिए पद्म विभूषण की मांग की तब उन्होंने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया कि जब प्रवासी मजदूर सकुशल अपने घर पहुंच कर उन्हें सकुशल पहुंचने की सूचना देते हैं तो यही उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।

कुछ लोगों ने उनसे अपना एकाउंट नंबर देने को कहा ताकि वो भी उसमें कुछ सहायता राशि डाल सके तो उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास के गरीबों की सहायता कर दीजिए, यही आपकी सच्ची सहायता होगी।

इसके अलावा कुछ लोगों ने उनसे हंसी-मजाक करने की कोशिश भी की। इसका भी उन्होंने ऐसे जवाब दिया कि आपकी हंसी छूट पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *