युग आएगा वैभव का
जय सूचक इस अवसर पर क्या कहता शिवबा राजा
इस स्वतंत्र भू पर कैसे युग आएगा वैभव का…(२)
यवनों से जब आक्रान्तित, भू भाग अधिक भारत का,
था अल्प क्षेत्र में सीमित महाराष्ट्र में राज्य शिवा का,
उपर रिपु को विस्तृतता से भय हिन्दू संगठना का
युग आएगा वैभव का, युग आएगा वैभव का
जब संघ शक्ति भारत में शिव प्रयत्न से थी चमकी
तब नष्ट हुई थी उससे जयकांक्षा आलमगीरी की
फिर संचित करना बल को, कहना है शिव राजा का
युग आएगा वैभव का, युग आएगा वैभव का
शिवराज से प्रस्तुत भारत, बहु विशाल है अति विस्तृत
शिवदल से भारत सेना, बलशाली है यह निश्चित
अब करें कार्य निर्णय से, हम हिन्दू संगठना का
युग आएगा वैभव का, युग आएगा वैभव का