Aajao Maa Jagdambe Lyrics || आजाओ मां जगदम्बे लिरिक्स
आजाओ जगदम्बे,
तेरे भगत खड़े तेरे द्वार ।
पुकारें तुमको बारम्बार,
आजाओ मां जगदम्बे ।।
तुम मैया हम बालक तेरे,
कष्ट हरो सब मैया मेरे ।
तड़फत हूँ में सांझ सबेरे,
आजाओ मा जगदम्बे ।।
बार बार तेरा रूप निरखते,
फिर भी न ये नैना थकते ।
साल महीने से पल कटते,
आजाओ मां जगदम्बे ।।
पूजा अर्चना में क्या जानू,
तू है माँ बस इतना जानू ।
तुमको अपना सबकुछ जानू,
आजाओ मां जग्दम्बे ।।
मातु भवानी दुर्गे मैया,
पार करो मेरी जीवन नैया ।
तुम बिन दूजा कौन खिबैया,
आजाओ मां जग्दम्बे ।।
जय जय जय जग्दम्बे माता,
दरश बिना मनवा आकुलता ।
आजा आ राजेन्द्र बुलाता,
आजाओ मां जगदम्बे ।।