Aurangzeb History Hindi Book PDF Free Download || औरंगजेब का इतिहास

0

समकालीन मौलिक ऐतिहासिक उपादानोंके आधारपर लिखकर मैने पाँच जिल्दों में अपने अंग्रेजी इतिहास-ग्रन्थ “हिस्ट्री आफ औरंगजेब” को सन् १९२५ मे पूरा किया था। उस ग्रन्थकी रचना करते समय मैने उस कालके इतिहास विषयक छपे हुए सारे आधार-ग्रन्थोके सिवाय फ़ारसी, मराठी, अग्रेजी, फ्रेंच और पुर्तगाली भाषाओमे प्राप्य हस्तलिखित इति हास-ग्रन्थों, समकालीन लेख-सग्रहों, शाही दरबारके अखबार, आदि सारे उपादानोका भी पूरे पच्चीस वर्ष तक लगातार अध्ययन किया था । उस कालके इतिहासके लिए मेरा यह अंग्रेजी ग्रन्थ पूरी तरह प्रामाणिक मान लिया गया है । अपनी उच्चतम परीक्षाओ में मुगल-कालीन भारतीय इति हास पढ़ाने के लिए सब ही भारतीय विश्व-विद्यालयोंने इस ग्रन्थको अपनी पाठ्य-पुस्तक बनाया । किन्तु उसको उन पाँचो जिल्दोकी पृष्ठ-संख्या कुल मिलाकर कोई दो हजारसे भी अधिक हो जाती है, एवं विश्व-विद्यालयोंके विद्यार्थियोकी सुविधा तथा उपयोगके लिए उस विस्तृत इतिहासको संक्षिप्त कर कोई पाँच सौ पृष्ठोके एक सुसम्बद्ध ग्रन्थके रूप में “ए शार्ट हिस्ट्री आफ़ औरंगजेब के नामसे प्रकाशित किया था । इस सक्षिप्त इतिहासमें मैने कई एक विवेचनात्मक नए महत्त्वपूर्ण अध्याय जोड़ दिए थे । किन्तु अंग्रेजी भाषा न जाननेवालोके लिए तो औरंगजेब के शासन-काल सम्बन्धी मेरी सारो खोजें एव ये ग्रन्थ अब तक बिलकुल ही अज्ञात रहे है ।

आदि जीवन-काल: १६१८-१६५२ ई०

१. उसके शासन-कालका महत्त्व
औरगजेबका जीवन-चरित्र कोई ६० वर्षका भारतवर्षका इतिहास ही हो जाता है । १७ वी शताब्दीके पिछले पचास वर्षों तक (१६५८-१७०७ ) वह शासन करता रहा ।

उसका शासन-काल अपने इस देश के इतिहासमें बहुत ही महत्त्वपूर्ण है । उसके आधि पत्यमे मुगल साम्राज्यकी सीमाएँ अपनी अतिम हद तक पहुँच गई थी ।

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *