भोले तेरी कैसे कांवड़ लाऊं- bhole teri kaise kawad laau
भोले बाबा तेरे दर पे कैसे आऊं मैं
कोरोना में कैसे तेरी कांवड़ लाऊं मैं
भारत में लगरा सै बाबा हैवी लोकडाउन
दिल डाटे नहीं डटता कैसे इसको मैं समझाऊं
ऐसा यत्न बनाओ जो तेरे दर्शन पाऊं मैं
बहुत घना बेचैन हूं भोले तेरे दर्शन पाने को
मन में उठे हिलोर बाबा गंगा जी में नहाने को
मत करवाना एफसेन्ट हर साल आऊं मैं
महामारी को दूर भगा के कर दो पहले जैसा
नभ में जयकारे गूंजे माहौल बना दो ऐसा
अमित शर्मा भोले तेरे भजन सुनाऊं मैं