भोले तेरी कैसे कांवड़ लाऊं- bhole teri kaise kawad laau

0

भोले बाबा तेरे दर पे कैसे आऊं मैं

कोरोना में कैसे तेरी कांवड़ लाऊं मैं
भारत में लगरा सै बाबा हैवी लोकडाउन
दिल डाटे नहीं डटता कैसे इसको मैं समझाऊं
ऐसा यत्न बनाओ जो तेरे दर्शन पाऊं मैं
बहुत घना बेचैन हूं भोले तेरे दर्शन पाने को
मन में उठे हिलोर बाबा गंगा जी में नहाने को
मत करवाना एफसेन्ट हर साल आऊं मैं
महामारी को दूर भगा के कर दो पहले जैसा
नभ में जयकारे गूंजे माहौल बना दो ऐसा
अमित शर्मा भोले तेरे भजन सुनाऊं मैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *