Brij Ke Nandlala Radha Ke Sawariya Lyrics | बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया लिरिक्स

बृज के नंदलाला,
राधा के सांवरिया ।
सभी दुःख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया ।।

मीरा पुकारी जब,
गिरिधर गोपाला ।
ढल गया अमृत में,
विष का भरा प्याला ।।

कौन मिटाए उसे,
जिसे तू राखे पिया
सभी दुःख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया ।।

जब तेरे गोकुल में,
आया दुख भारी ।
एक इशारे से,
सब विपदा टारी ।।

मुड़ गया गोवर्धन,
तुने जहाँ मोड़ दिया ।
सभी दुःख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया ।।

नैनो में श्याम बसे,
मन में गिरधारी ।
सुध बिसराए गई,
मुरली की धुन प्यारी ।।

मन के मधुबन में,
रास रचाये रसिया ।
सभी दुःख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया ।।

बृज के नंदलाला,
राधा के सांवरिया ।
सभी दुःख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया ।।

Leave a Reply