Gurudev Biogrpahy Book Pdf Free Download || राम शर्मा आचार्य का जीवन

0

उससे कहा कि अब की बार तेरे लड़का ही होगा और वह लड़का पूर्ण आयु का होगा ।उसके जन्म के समय हम गायत्री यज्ञ करा देंगे और उसी में उसका नामकरण संस्कार करा देंगे । उसको सान्त्वना देकर हम चले आए ।

उसके बाद उसके यहाँ फिर लड़के का जन्म हुआ हम तब उसके घर गए और उससे पूर्ण विश्वास के साथ कहा-लड़का पूर्ण आयु का होगा ।

पाँच कुन्ड के यज्ञ की तैयारी की, चैतन्य जी उस समय यज्ञ का कार्य करते थे उन्होंने बहुत ही सुन्दर यज्ञशाला तैयार कराई ।

उस दलाल ने अपने सब रिश्तेदार बुलाए । वह यज्ञ वहीं के कार्यकर्ता मिलकर करा रहे थे हमने किसी को भी उसकी सूचना नहीं दी थी । गुरुदेव को भी इस विषय का पत्र नहीं डाला था यज्ञ बहुत ही शानदार हुआ ।

डबरा के भी सभी भाई बहिनों ने उसमें भाग लिया अब नामकरण का समय आया तब मोहन लाल ने हमसे कहा-आप ही इसका नामकरण करावें ।

 

हिंदी में पीडीएफ मुफ्त डाउनलोड / Hindi PDF Free Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *