Hey Shiv Pita Parmatma Lyrics || हे शिव पिता परमात्मा लिरिक्स
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना।।
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ॐ हरिओम ॐ हरिओम ॐ हरिओम।।
शिव है अक्षर है शिव गणित है,
शब्द शिव गुणगान शिव,
ज्ञान शिव विज्ञानं शिव,
कंठ शिव वाणी भी शिव है,
शिव हमारी चेतना।।
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ॐ हरिओम ॐ हरिओम ॐ हरिओम
आँख की ज्योति भी शिव है,
हाथ की शक्ति भी शिव है,
मन भी शिव मस्तक भी शिव है,
श्रद्धा भी शिव भक्ति भी शिव,
शिव ही शिव होरही है शिव तेरी आराधना
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना,
ज्ञान को सूरज है तू सारे जगत की आत्मा,
हे शिव पिता परमात्मा करते है तेरी पार्थना