Hey Tulsi Maiya Sada Kirpa Banaye Rakhna Lyrics || हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्स
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।
इस अंगना को सदा मेह्काये रखना ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।।
विष्णु प्रिया भगतन की प्यारी,
तीन लोक तेरी छठा निराली ।
छत्र छाया ये अपनी बनाये रखना ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।।
दुःख संकट न कोई सताए,
विपता ना कोई हम को डराए ।
अपने आँचल में हम को छुपाये रखना ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।।
सरल स्भाब आप अति भावे,
वास आप का सुख पोह्चावे ।
प्रेम किरपा सदा ये बरसाए रखना ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।।
शाली ग्राम संग सदा तुम्हारे,
सब भगतन के काज सवारे ।
प्रीत भगतो से सदा ही निभाये रखना ।।
हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना ।।