Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics || हमारे घर श्याम पधारे है लिरिक्स

0

श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है,
खुशी जहाँ की मिली आज तो, जागे भाग हमारे है,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं।।

लीले पे चढ़के सांवरिया, भक्तों के घर आये,
मुरझाये मन की बगिया के, फूल सभी हर्षाये ।
जग के रखवारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

बंद किस्मत का करे फैसला, मोरछड़ी लहरा के,
ना मानो तो एक बार देखो, खाटू नगरी जा के ।
हारे के सहारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

मेरा मन ऐसे नाचे ज्यूँ, मोर नाचता वन में,
लखदातार ख़ुशी बरसाए, भक्तों के आँगन में ।
गूंजे जयकारे है, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

आज जगी तक़दीर हमारी, संकट मिट गए सारे,
चाकर ‘किशन’ चाकरी करके, हो जाए वारे न्यारे ।
सब जानन हारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है,
खुशी जहाँ की मिली आज तो, जागे भाग हमारे है,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *