Koi chalta pad chinhon par कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है
कोई चलता पद चिन्हों पर , कोई पद चिन्ह बनाता है।
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है। ।
देता संघर्षों को न्योता , मानवता की खातिर जग में ,
ठोकर से करता दूर सदा , जो भी बाधा आती मग में ,
जो दान रक्त का देकर भी , अपना कर्तव्य निभाता है
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है। । १
आहार – नींद और भय लिप्सा , असुरों की भी तो रीति यही ,
इतने तो ही जीवन समझें , मानवता की यह नीति नहीं ,
जो धर्म समर्पित कर्म करे , वह खुद को दिव्य बनाता है ,
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है। ।२
हम सब उनकी संतानें हैं , आरों उनसे जिनके शीश कटे ,
तिल – तिल कर देह समर्पित की , लेकिन मग पीछे नहीं हटे ,
जो उन आदर्शों पर चलकर , पुरखों का मान बढ़ाता है ,
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है। ।३
अब उठे और संगठित बने , दोस्तों के भय की मूर्ति बनें ,
दुनिया भारत को करे नमन , हम मानवता प्रतिमूर्ति बने,
हम भारत मां के है सपूत , हमको भविष्य बुलाता है ,
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है
बस वही सूरमा वीर पुरुष , दुनिया में पूजा जाता है। ।४