Koyal Bole Bhole Ki Yaad Sataye Lyrics | कोयल बोले भोले की याद सताए लिरिक्स
हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।
हाँ हाँ हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले कोयल बोले याद सताए ।।
भोले नाथ मन भावन की ।
भोले नाथ मन भावन की ।।
अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।
कभी तो मिलेंगे, कहीं तो मिलेंगे,
इच्छा बतानी है मन की ।
हाँ हाँ कभी तो मिलेंगे कहीं तो मिलेंगे,
इच्छा बतानी है मन की ।।
बहार बिना कोई कदर नहीं है,
खिलते हुए इस उपवन की ।
अरे खिलते हुए इस उपवन की,
हाँ खिलते हुए इस उपवन की ।।
जाने कब आवाज सुनेगे,
पायल की इस खन खन की ।
हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।।
अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले ।
ठंडी हवा चले सावन की ।।
सारी सखियाँ गायें मल्हारी,
गुड़िया, चिड़िया आँगन की ।
सारी सखियाँ गायें मल्हारी,
गुड़िया, चिड़िया आँगन की ।।
शिव की दीवानी हो गयी स्यानी,
समय रही ना बचपन की ।
हाँ समय रही ना बचपन की,
अरे समय रही ना बचपन की ।।
52 चिट्टी लिख लिख डाली,
पुरे हप्ते बावन की ।
अरे 52 चिट्टी लिख लिख डाली,
पुरे हप्ते बावन की ।।
हरे हरे बागों में गौरा झूले ।
ठंडी हवा चले सावन की ।।
तीन लोक में चर्चा कमल सिंह,
शिव योगी की योगन की ।
तीन लोक में चर्चा कमल सिंह,
शिव योगी की योगन की ।।
रुत सावन की जब जब आये,
बढ़ी लालसा दर्शन की ।
अरे बढ़ी लालसा दर्शन की,
हाँ बढ़ी लालसा दर्शन की ।।
जय शिव जय शिव जपते जपते ।
समय बीत जाये जीवन की ।।
अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।