मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे Maat Ang Chola Saaje bhajan

0

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे॥

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।
मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे

हे माँ…, हे माँ…, हे माँ…

तू ओढ़े लाल चुनरिया,
गहनों से करे श्रृंगार।
शेरों पर करे सवारी,
तू शक्ति का अवतार।

तेरे तेज़ भरे दो नैना,
तेरे अधरों पर मुस्कान।
तेरे द्वारे शीश झुकाए,
क्या निर्बल क्या बलवान॥
तू ओढ़े लाल चुनरिया, गहनों से करे श्रृंगार

हे माँ.. शेरांवालिये… पहाडा वालिए…
हे माँ… हे माँ…

तेरे ही नाम का माता,
जगत में डंका बाजे॥

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।
मात की महिमा देखो,
ज्योति दिन रैना जागे॥
तेरे तेज़ भरे दो नैना, तेरे अधरों पर मुस्कान

ऊँचा है मंदिर तेरा,
ऊँचा तेरा स्थान।
दानी क्या कोई दूजा,
माँ होगा तेरे समान।

जो आये श्रद्धा लेके,
वो ले जाये वरदान।
हे माता तू भक्तों के,
सुख दुःख का रखे ध्यान।

ओ लाटा वालिए…. शेरां वालिए..
पहाडा वालिए… मेहरा वालिये माँ… हे माँ..

तेरे चरणों में आके,
भाग्य कैसे न जागे॥

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे॥

मात अंग चोला साजे,
हर एक रंग चोला साजे।
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *