Man To Tera Hi Bhajan Kare Lyrics || मन तो तेरा ही भजन करे लिरिक्स

मन तो तेरा ही भजन करे हीरे गुरुदेव सांवरिया मेरे
गुरुदेव सांवरिया मेरे घनश्याम सांवरिया मेरे,

एक बाग मैंने ऐसा देखा नहीं फूल नहीं पत्ते
मैने तोड़ अमर फल खाए रे गुरुदेव सांवरिया मेरे

एक ताल मैंने ऐसा देखा ना कुआ ना पानी
मैंने मलमल काया धोई रे गुरुदेव सांवरिया मेरे

एक महल मैंने ऐसा देखा नहीं राजा नहीं रानी
नंदलाल खेलते देखे रे गुरुदेव सांवरिया मेरे

एक रसोई मैंने ऐसी देखी नहीं दाल नहीं आटा
मैंने 36 भोग लगाए रे गुरुदेव सांवरिया मेरे

एक भवन में ऐसा देखा नहीं डोलक नहीं चिमटा
मैंने भजन कीर्तन गाए रे गुरुदेव सांवरिया मेरे ।।
गुरुदेव सांवरिया मेरे घनश्याम सांवरिया मेरे

Leave a Reply