मेरे देवता मुझको देना सहारा लिखित भजन Mere Devta Mujhko Dena Sahara Lyrics

1

मेरे देवता मुझको देना सहारा ।
कहीं छूट जाये न दामन तुम्हारा । ।

तेरे रास्ते से हटाती है दुनियाँ ,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनियाँ ।
सुनना न किसी का झूठा इशारा ॥ १ ॥

सिवा तेरे मन में समाये न कोई ,
लगन का यह दीपक बझाये न कोई ।
तू ही मेरी नदिया तू ही है किनारा ॥ २ ॥

तेरे नाम का गीत गाता रहूँ मैं ,
सुबह शाम तुमको ध्याता रहूँ मैं ।
तेरा नाम मुझको सबसे है प्यारा ॥ ३ ॥

1 thought on “मेरे देवता मुझको देना सहारा लिखित भजन Mere Devta Mujhko Dena Sahara Lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *