ॐ नमो शिवाये -om namo shivaye
नीलकंठ गंगाधर तेरी महिमा कही न जाए
ॐ नमो शिवाये ॐ नमो शिवाये
शिव ही शक्ति शिव ही भगती शिव ही मुक्ति दाता,
शिव के नाम में सत्ये छिपा है शिव ही भ्रम विध्याता
ॐ नमो शिवाये ॐ नमो शिवाये
शिव के नाम में इस जीवन के पांचो तत्व समाये
त्रिभुवन नायक शिव सुख दायक परम भ्रम कहलाये
ॐ नमो शिवाये ॐ नमो शिवाये ॐ नमो शिवाये
शिव का नाम जो लेले प्राणी
जन्म मरन मिट जाए अमर ज्ञान का दाता शिव है
त्रिबुवन महिमा गाये
ॐ नमो शिवाये ॐ नमो शिवाये